महाराष्ट्रमुख्य समाचार

खामगांव के होस्टल से देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूस जब्त

छात्रों के पास हथियार मिलने से मची सनसनी

खामगांव/दि.22 – समीपस्थ वाडी स्थित एक निजी छात्रावास में शहर पुलिस द्बारा मारे गए छापे में एक छात्र के पास से देशी कट्टे सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. जिसके चलते अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, इस विद्यार्थी के पास हथियार और कारतूस कहा से आए. जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार शांतिकुमार पाटिल को इस संदर्भ में कल देर रात अपने मुखबीरों के जरिए सूचना मिली थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने पथक को वाडी स्थित सन्मती छात्रावास में जांच हेतु भेजा. जहां पर कमरा क्रमांक 205 में रहने वाले नितिन राजू भगत (22, आंबे टाकली, खामगांव) के साजो-सामान की तलाशी लेने पर पलंग के नीचे रखी एक बैग से पिस्तौल के समान देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
इसके बारे में नितिन भगत द्बारा टालमटोल वाले जवाब दिए गए. ऐसे में पुलिस पथक ने नितिन भगत के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. साथ ही इसी मामले को लेकर नितिन भगत के एक रिश्तेदार को आज पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है.

Back to top button