अमरावतीमुख्य समाचार

68 वर्ष की आयु में 94 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की एलएलएम परीक्षा

दशरथराव कंठाले ने जिद व जुनून का उदाहरण पेश किया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – कहा जाता है कि पढने-लिखने और कुछ नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को अमरावती निवासी दशरथराव संपतराव कंटाले ने सही अर्थों में साकार व सार्थक किया है. जिन्होंने 68 वर्ष की आयु में 94 फीसद अंकोें के साथ एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है और विधि स्नातकोत्तर की पदवी हासिल की है.
अपने शालेय जीवन के दौरान बेहद विपरित हालात से जूझते हुए एमएससी की पदवी प्राप्त करनेवाले दशरथराव कंटाले ने विद्याभारती कालेज में बतौर प्राध्यापक नौकरी की शुरूआत की थी. पश्चात वे प्राध्यापकी छोडकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ जुड गये और नौकरी करते-करते एलएलबी की शिक्षा पूर्ण की. पश्चात वे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीनियर मैनेजर के तौर पर वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए. इस दौरान उनके दो बेटों ने एमबीबीएस की पढाई पूर्ण की. जिसमें से एक बेटे ने बालरोग विशेषज्ञ बनने में सफलता हासिल की. वहीं दूसरे बेटे द्वारा एमडी करने के बाद अब डीएम किया जा रहा है. सेवानिवृत्त होने के बावजूद दशरथराव कंटाले में पढाई की ललक कम नहीं हुई और उन्होंने एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया तथा हाल ही में उन्होंने 94 फीसद अंकों के साथ एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसके लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है. वहीं दशरथराव कंटाले ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय माता-पिता सहित अपनी पत्नी सुमन कंठाले व दोनों बेटों को दिया है.

Back to top button