अमरावतीमुख्य समाचार

युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए कर्ज आपूर्ति की जाएं

निलेश विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी से की मांग

अमरावती/दि.९- कोरोना के चलते देशभर के हजारों को छोटे-बड़े उद्योगधंदे बंद पड़े हुए है. देश की आर्थिक स्थिति भी डगमगा गयी है. प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया है. इसीलिए अब युवाओं को स्वयंमरोजगार निर्मिती के लिए रोजगारक्षम बनाने हेतू प्रशिक्षण देकर उनको छोटेेेे बडे उद्योग स्थापित करने के लिए कर्ज की आपूर्ति करने की मांग जय हिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष तथा युवा नेता निलेश विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल(SHAILESH NAWAL) को निवेदन सौंपकर की है. निवेदन में बताया गया है कि लॉकडसउन से पुणे-मुंबई के अलावा देश की विविध कोनों में विविध निजी कंपनियों में कार्यरत युवाओं के हाथों से रोजगार छिन गया और उनको अपने गांव लौटना पड़ा है.
हजारों युवा रोजगार की प्रतिक्षा कर रहे है ओर स्वयंरोजगार के लिए प्रयासरत है. लेकिन बैंकों अथवा प्रशासन की ओर से उनको अपेक्षानुरूप सहयोग नहीं मिल पा रहा है. इसीलिए उनको विविध छोटे लघु उद्योगों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने विविध उपक्रम संस्थाओं के मार्फत चलाने चाहिए. इसके अलावा उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद तत्काल मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम जैसे विविध शासकीय योजना अंतर्गत कर्ज आपूर्ति के अलावा अनुदान देने के लिए सहयोग देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय जय हिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button