मुख्य समाचारविदर्भ

स्थानीय नेता चाहते थे, इसलिए सरकार में

नगालैंड पर पवार का खुलासा

नाशिक/दि.10- नगालैंड में राकांपा व्दारा भाजपा को समर्थन देने पर शरद पवार की सर्वत्र आलोचना हो रही है. इस संबंध में आज खुद पवार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. यहां संवाददाता सम्मेलन में पवार ने कहा कि नगालैंड में स्थानी राकांपा नेताओं ने सत्ता में आने पर जोर दिया. इसलिए उन्होंने एनडीपीपी-भाजपा सरकार का समर्थन कर दिया.
राकांपा के इस समर्थन के आधार पर मनसे ने राकांपा के रवैये की आलोचना की थी. अन्य दो पार्टियों ने भी इस चुनाव में सफलता प्राप्त की. शरद पवार की पार्टी ने सात सीटों पर विजय हासिल की. पवार ने कहा कि हमारे विधायक भाजपा में शामिल होने के खिलाफ थे लेकिन नगालैंड में स्थिति अन्य राज्यों से अलग है. नागा लोगों के अनेक मुद्दे और समस्याएं है इसलिए सरकार बनाने में एकता जरुरी है. मुख्यमंत्री की अपील के बाद सभी ने साथ रहने की सोची.

 

Related Articles

Back to top button