मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन घोषित

पालकमंत्री नितीन राऊत ने की घोषणा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.11 – नागपुर में बढती कोरोना मरीजों की संख्या पर प्रशासन ने बडा निर्णय लिया है. आगामी 15 मार्च से 21 मार्च तक नागपुर में कडा लॉकडाउन घोषित किया गया है. नागपुर के पालकमंत्री नितीन राऊत की अध्यक्षता में आज बढते कोरोना मरीजों की पृष्ठभूमि पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद नागपुर में लॉकडाउन करने का निर्णय घोषित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान नियमों का कडाई से पालन करना होगा और प्रशासन को लोगों ने सहयोग करना चाहिए, इस तरह का आह्वान नितीन राऊत ने किया है. पिछले कुछ दिनों से नागपुर में कोरोना मरीजों का आंकडा लगातार बढते दिखाई दें रहा है. बुधवार को नागपुर में एक ही दिन में 1 हजार 710 नये कोरोना मरीजों की संख्या बढ गई. नागपुर शहर में कोरोना का दिनोंदिन विस्फोट होते दिखाई दें रहा है. नागपुर जिले में मरीजों की कुल संख्या 1,61,053 हुई है. आज 8 मरीजों की मृत्यु से कुल मृतकों की संख्या 4 हजार 415 पर पहुंची है. विशेष यह कि बुधवार को 10 हजार 548 टेस्ट हुई. उस तुलना में पॉजिटीव मरीजों का प्रमाण 16.21 प्रतिशत हुआ है.

  • नागपुर में क्या शुरु, क्या बंद?

– नागपुर शहर में कडी संचारबंदी रहेगी.
– उद्योग शुरु रहेंगे.
– शासकीय कार्यालय 25 प्रतिशत शुरु रहेंगे.
– नागपुर में टीकाकरण मुहिम शुरु रहेगी.
– सब्जीमंडी शुरु रहेगी.
– आंखों के अस्पताल चष्मे के दुकान शुरु रहेंगे.
– अत्यावश्यक सेवा शुरु रहेगी.
– लक्ष्मीनगर, हनुमान नगर हॉटस्पॉट रहने से कडी संचारबंदी.
– आमदार निवास में क्वारेंटाईन सेंटर शुरु किया जाएगा.
– अकारन बाहर घुमने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी.
– मीडिया प्रतिनिधियों को पहचान पत्र साथ रखना होगा.

Related Articles

Back to top button