अमरावतीमुख्य समाचार

और भी कड़ा हो सकता है लॉकडाऊन

  •  सीएम के सलाहकार दीपक म्हैसेकर मुआयना कर मुंबई लौटे

  •  अब सीएम के सामने पेश करेंगे अमरावती का जमीनी ब्यौरा

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 20 – गत रोज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार दीपक म्हैसेकर अमरावती जिले के दौरे पर पहुंचे थे और उन्होंने यहां के संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में एक समीक्षा बैठक लेते हुए जिले के वरिष्ठाधिकारियों से बातचीत की. साथ ही शहर के कई इलाकों का प्रत्यक्ष मुआयना भी किया. जिसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो गये, जहां पर वे सीएम ठाकरे से मुलाकात करते हुए उनके समक्ष अमरावती के जमीनी हालात का ब्यौरा पेश करेंगे.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय अमरावती जिले सहित संभाग के अकोला व यवतमाल जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह के हालात हैं, उसके मद्देनजर सरकार ने स्थानीय प्रशासन को ही स्थिति संभालने रे लिए अपने स्तर पर योग्य निर्णय लेने के अधिकार प्रदान किये हैं, जिसके चलते प्रति सप्ताहांत में डेढ़ दिन का लॉकडाऊन लगाये जाने के साथ ही प्रशासन द्वारा रात्रिकालीन संचारबंदी भी घोषित कर दी गई है, जिसके चलते अब अमरावती शहर सहित जिले में रोजाना रात 8 बजे सभी बाजारपेठों तथा नागरी गतिविधियों को बंद करवा दिया जायेगा. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु भी तमाम प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं. पता चला है कि स्थानीय प्रशासन ने सीएम के मुख्य सलाहकार म्हैसेकर रो आश्वस्त किया है कि अमरावती में स्थिति को जल्द संभाल लिया जायेगा और जरूरत पड़ने पर अन्य पर्यायों पर भी विचार विमर्श किया जायेगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यदि तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बाद भी संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आती है, तो संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधों की शर्तों को और भी अधिक कड़ा किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button