महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्‍ट्र में कल रात 8 बजे से Lockdown पाबंदियां होंगी लागू: उद्धव ठाकरे

प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लगा

मुंबई/दि. १३ – महाराष्ट्र में कोरोना  की बेकाबू हो चुकी रफ्तार को काबू करने के लिए प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लगा है. यहां वीकेंड लॉकडाउन भी लागाए गए हैं, बावजूद इसके कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है. हमें लगा था कि हम कोरोना से जंग जीत चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है. पिछले साल जब कोरोना ने देश में कदम रखा तब की सुविधा और अब की सुविधा में फर्क है. पहले महाराष्ट्र में जांच के लिए एक-दो लैब थे, अब 523 लैब हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में हालात बेकाबू हुए तो संभाल नहीं पाएंगे इसलिए हमें अभी से इसपर लगाम लगाना जरूरी है. सीएम ने कहा कि आज जांच केंद्रों पर काफी बोझ है. करीब 2.50 लाख तक रोजाना टेस्टिंग हो रही है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई ताकि छात्रों का जीवन खतरे में न पड़े. कोविड का खतरा खत्म होने के बाद परीक्षा ले लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन की कमी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मैं बात कर रहा हूं. आपकी इपर अलग राय हो सकती है लेकिन अब ये वक्त हाथ से निकल गया तो कोरोना की हालत गंभीर हो जाएगी. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. यहां फिलहाल 32,75,224 लोग होम क्वारनटीन हैं और 29,399 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं. मुंबई में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. वहीं शहर में करोना के 7898 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में डबलिंग रेट 38 दिन है और फिलहाल 970 इमारतें सील हैं.

Related Articles

Back to top button