8 मार्च के बाद आगे नहीं बढेगा लॉकडाउन

-
लॉकडाउन खोलने को लेकर कल आ सकती है नई नियमावली
-
जिला प्रशासन लॉकडाउन को आगे बढाने के पक्ष में नहीं
-
धीरे-धीरे शहर को किया जायेगा अनलॉक
-
8 से पहले भी शुरू हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया
-
कल-परसों लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने की पूरी संभावना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इस समय सभी लोगबाग लॉकडाउन से बुरी तरह तंग आ चुके है. वहीं प्रशासन को भी लॉकडाउन काल के दौरान काम के अतिरिक्त बोझ का सामना करना पड रहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि, अमरावती शहर सहित जिले में आगामी 8 मार्च के बाद लॉकडाउन आगे नहीं बढाया जायेगा, बल्कि कल लॉकडाउन को शिथिल करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने के संदर्भ में नई नियमावली जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा सकती है.
इस संदर्भ में प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुद जिला प्रशासन लॉकडाउन को आगे जारी रखने के पक्ष में नहीं है और संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में आता देख इस बात को लेकर भी विचार किया जा रहा है कि, कल-परसों में लॉकडाउन से संबंधित प्रतिबंधों को कुछ हद तक शिथिल कर दिया जाये. साथ ही पूरी संभावना है कि, सोमवार 8 मार्च की सुबह 6 बजे लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि प्रशासन एकदम से लॉकडाउन खत्म करने की बजाय चरणबध्द ढंग से शहर को खोलने के पर्याय पर विचार कर रहा है. ऐसे में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीमित समय तक खुलने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही बाजारों में एकदम से भीडभाड न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग क्षेत्रोें के बाजारोें को अलग-अलग दिन व अलग-अलग समय खोलने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है. हमें प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा शुक्रवार 5 मार्च को भी इस संदर्भ में कोई नये दिशानिर्देश जारी किये जा सकते है.