अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में कोविशिल्डवाले सेंटरों पर लटके ताले

 केवल को-वैक्सीन से हुआ लाभार्थियों का टीकाकरण

  • दो दिन में कोविशिल्ड की 6 हजार वैक्सीन भी खत्म

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – दो दिन पूर्व 28 जून को अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 6 हजार तथा को-वैक्सीन के 9 हजार 900 ऐसे कुल 15 हजार 900 डोज प्रदान किये गये थे. जिसमें से दो दिन में कोविशिल्ड के 6 हजार वैक्सीन लाभार्थियों को लगाये गये और इस वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से कोविशिल्ड वैक्सीन लगानेवाले टीकाकरण केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं को-वैक्सीन के जरिये 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयुगुटवाले लाभार्थियों को वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जाना शुरू किया गया है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा दी गई है.
वहीं इस संदर्भ में मनपा स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार 30 जून को अमरावती मनपा क्षेत्र में मनपा दवाखाना (मसानगंज), आयसोलेशन दवाखाना (दशहरा मैदान), दंत महाविद्यालय, शहरी आरोग्य केंद्र (महेंद्र कालोनी), यंग मुस्लिम सोसा. एसो. (नागपुरी गेट), शहरी स्वास्थ्य केंद्र (भाजीबाजार), मोदी हॉस्पिटल (बडनेरा), हरिभाउ वाट दवाखाना (जुनी बस्ती, बडनेरा), मनपा दवाखाना (बिच्छू टेकडी), मनपा दवाखाना (सबनीस प्लॉट), तखतमल होमिओपॅथीक कॉलेज, शहरी स्वास्थ्य केंद्र (दस्तुर नगर), शहरी स्वास्थ्य केंद्र (विलास नगर) तथा पीडीएमसी अस्पताल में 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया.
इस समय जिला प्रशासन द्वारा अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से कोविशिल्ड वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. वैक्सीन का नया स्टॉक मिल जाने की वजह से टीकाकरण संबंधी काम एक बार फिर रफ्तार पकडेगा.

Related Articles

Back to top button