महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा विधानसभा एक साथ चुनाव के लिए तैयार

श्रीकांत देशपांडे द्वारा जानकारी

* मतदाता सूची अपडेट, इवीएम के गोदाम और मतदान केंद्र नियोजन के निर्देश जारी
कोल्हापुर/दि.13- प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने पुनः दावा किया कि उनका महकमा लोकसभा विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने के लिए तैयार है. आयोग ने सभी जिला मुख्यालय को मतदाता सूची विधानसभा निहाय अपडेट करने, बूथ और मतगणना केंद्र के नियोजन के साथ इवीएम की भी तैयारी देखने कहा है. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मतदाता सूची का काम रहता है. उसे समय भी लगता है. सबसे पहले वोटर लिस्ट तैयार करने कहा गया है. मृत और स्थानांतरित लोगों के नाम हटाने एवं नए वोटर्स के नाम दर्ज करने के निर्देश देशपांडे ने दिए. यहां तारारानी सभागार में देशपांडे ने आगामी चुनाव और सभी विभाग की तैयारी का जायजा लिया. इस समय जिलाधीश राहुल रेखावार, आरडीसी भगवान कांबले भी उपस्थित थे.
* 30 प्रतिशत वोटर स्थानांतरित
देशपांडे ने बताया कि विदर्भ जैसा मृत और स्थानांतरित वोटर का प्रमाण20 से 30 प्रतिशत है. सभी जगह ऐसी स्थिति है. इसलिए वोटर लिस्ट का बड़े प्रमाण में शुद्धीकरण होना आवश्यक है. देशपांडे के मुताबिक मतदान कार्ड का आधार से जोड़ने का राज्यव्यापी अभियान 45 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. अभी भी आधार लिंक की एक वर्ष की मुद्दत है. चुनाव आयोग और आधार कार्ड का बंधन मेें अनुबंध होकर वोटर का मोबाइल नंबर भी डेटा बेस में रहता है. जिससे उन्हें एक संदेश से चुनाव का कार्यक्रम और मतदान केंद्र की जानकारी पहुंच जाएगी.

Related Articles

Back to top button