* वंचित का मविआ से संबंध नहीं
छत्रपति संभाजीनगर/दि.10- वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर ने दावा कर खलबली मचा दी कि अगले डेढ माह में देश में संसदीय चुनाव की घोषणा हो सकती है. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीना ठोककर कहा कि डेढ माह में तुम मुझे इस बारे में जरुर पूछेंगे. हमने तो चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. हम भाजपा के खिलाफ लडेंगे. अपने उम्मीदवार खडे करेंगे.
* अदानी के लिए मणिपुर में हिंसा
आंबेडकर ने दावा किया कि मणिपुर में हिंसा उद्योगपति गौतम अदानी के लिए हो रही है. गौण खनीज पर मूल ताबा आदिवासियों का है. मैतेई समूह ने आरक्षण की मांग नहीं की. फिर भी उन्हें अचानक आदिवासी क्यों घोषित किया गया? संविधान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र में आदिवासी परिषद होती है. वहां कुछ करना है तो उसकी अनुमति इन परिषदों से लेनी पडती है. उन्होंने अदानी और अन्य को खदाने दे दी. किंतु पर्वतीय परिषद ने अनुमति नहीं दी. खदानों की मंजूरी हेतु हिंसाचार होने का दावा आंबेडकर ने किया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि महाविकास आघाडी से वंचित बहुजन आघाडी का कोई संबंध नहीं है. शिवसेना उबाठा से हमारी युति है. किंतु मविआ से नहीं. चुनाव में क्या करना है यह हम खुद तय करेंगे. वे अपना देखें हम क्यों सर खपाएंगे? हमारा बीपी क्यों बढाएंगे.