अमरावतीमुख्य समाचार

लोकसभा का 16 अप्रैल से मतदान?

देश के सभी जिलाधिकारियों को आयोग का पत्र

* महाराष्ट्र में पुन: चार चरणों में मतदान!
अमरावती/दि. 23- खबर मिली है कि चुनाव आयोग ने देश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 16 अप्रैल की मतदान तिथि अनुमानित कर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. जिससे माना जा रहा है कि अप्रैल में चुनाव हेतु मतदान शुुरु हो जाएगा. मतदान के 8-9 चरण पिछली बार की तरह हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सोमवार को ही हुआ. उपरांत आज ही देश के जिलाधिकारियों को संभावित चुनाव तिथि के विषय में पत्र जारी हो गया.
* दिल्ली में 16 अप्रैल?
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 7 लोकसभा क्षेत्र शामिल है. वहां 16 अप्रैल को मतदान होने की संभावना का आयोग व्दारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख है. पत्र में कहा गया है कि 16 अप्रैल की संभावित मतदान तारीख हो सकती है. उस दृष्टि से आरंभ से लेकर अंत तक तैयारी शुरु कर दें.
* चुनाव की हलचल
जिलाधिकारियों को यह पत्र भेजे जाने से तैयारियों की हलचल शुरु हो गई है. उसी प्रकार चुनाव कार्यक्रम उपरोक्त तिथि के मुताबिक होगा, यह भी लगभग तय हो गया है. नामांकन दाखिल करने की तारीख, पीछे लेने की अंतिम तारीख और चुनाव चिन्ह वितरण आदि का कार्यक्रम उस हिसाब से बनाने कहा गया है.
* अमरावती में नहीं मिला पत्र
अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में फिलहाल ऐसे किसी पत्र प्राप्ति से इंकार किया. बता दें कि अमरावती मंडल ने पिछले दिनों समाचार दिया था कि, विदर्भ सहित महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव हो सकते हैं. उसमें भी पूर्व और पश्चिम विदर्भ में अलग-अलग दो तिथियों पर मतदान कराए जाने की संभावना पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी व्यक्त की थी. अमरावती में 2019 में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.

Back to top button