अमरावतीमुख्य समाचार

लोकशाहीर ने मेहनत श्रमिकों के मन में चेतना जगायी

पालकमंत्री ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.१- लोकशाहीर, साहित्य सम्राट अन्नाभाऊ साठे ने श्रमिकों के मन में क्रांति की मशाल जलायी. मेहनती, कामगार और किसानों की व्यथा वेदनाओं को उठाने के साथ ही लोकशाहीर ने चेतना जगाने का काम किया है. इस आशय का प्रतिपादन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
वे लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे जयंती निमित्त माताखिडकी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. इस समय पालकमंत्री के हाथों लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अभिवादन किया गया.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे ने आजादी ओर संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने श्रमिकों में आंदोलन की मशाल जलायी. समारोह में आयोजक प्रभाकर वालसे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व जि.प. सभापती जयंतराव देशमुख, मनपा विरोधी पक्षनेते बबलूभाऊ शेखवत आदि उपस्थित थे.

Back to top button