अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण में ९०० मंडलों में विराजेंगे लंबोदर

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१  – जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विभाग अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण इलाकों के ३२ पुलिस थाना क्षेत्रों में गत वर्ष ११३८ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहीं इस बाद कोराना के खतरे एवं सरकार व प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधों को देखते हुए अनुमति प्राप्त करनेवाले गणेश मंडलों की संख्या घटी है और एक अनुमान के मुताबिक इस बार जिले के ग्रामीण इलाकोें में केवल ९०० सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा ही गणेश स्थापना किये जाने का अनुमान है. बता दें कि, जिले के कई पुलिस थाना क्षेत्रों को काफी संवेदनशिल माना जाता है, ऐसे में गणेशोत्सव के दौरान सभी संबंधित क्षेत्रों में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु परतवाडा, वरूड व अंजनगांव में एसआरपीएफ तथा अचलपुर, चांदूर बाजार, दर्यापुर व मोर्शी में आरसीपी पथक की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही जिले में विभिन्न स्थानों पर ११ स्ट्राईकिंग फोर्स एवं ५०० होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया जा रहा है. साथ ही साथ सभी स्थानीय निकायों द्वारा कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का कडाई से पालन करने हेतु भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button