अमरावतीदि.10- सौदी अरेबिया में नौकरी लगाकर देने के साथ पासपोर्ट और विजा तैयार कर देने का प्रलोभन देकर शहर के पांच लोगों को 4 लाख 34 हजार 200 रुपए से ठग लिया गया. गाडगेनगर पुलिस ने बंगलुरु के हमिदउल्ला और रियाज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के पैराडाइज कॉलोनी निवासी मकसूद खान मेहमूद खान (42) और उसके दोस्त नौकरी की तलाश में रहते उन्हें वॉट्सएप ग्रुप पर एक विज्ञापन दिखाई दिया. उसमें सौदी अरेबिया में नौकरी उपलब्ध दिखाई गई थी. सोशल मीडिया ग्रुप पर यह विज्ञापन डालने वाले हमीदउल्ला से संपर्क कर जानकारी लेने पर उसने कहा कि, वह रियाज अहमद के नाम पर देश-विदेश में बेरोजगारों को नौकरी लगाकर देते हैं. पासपोर्ट और विजा भी तैयार कर दिया जाता है. इस बात पर विश्वास रख मकसूद खान समेत उसके चार अन्य दोस्तों ने दोनों जालसाजों से संपर्क किया तो उन्हें बंगलुरु बुलाया गया. सौदी अरेबिया में नौकरी और बंगलुरु में विजा, पोसपोर्ट बनाने के साथ अन्य विविध कारण बताकर मकसूद खान समेत पांचों से 4 लाख 34 हजार 200 रुपए लेकर जालसाजी की. पुलिस जांच कर रही है.