अमरावतीमुख्य समाचार

समाजकल्याण विभाग में टोकन के लिए लगी विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें

काम की धीमी गति से विद्यार्थियों में पनप रहा रोष

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – स्थानीय समाजकल्याण विभाग के कार्यालय में इन दिनों विद्यार्थियों की भारीभरकम भीड देखी जा रही है और अपने कामों के लिए टोकन प्राप्त करने हेतु सुबह 7 बजे से विद्यार्थी यहां पर कतारें लगाकर खडे दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, जाति वैधता प्रमाणपत्र की विभिन्न शैक्षणिक कामों में जरूरत पडती है. जिसके लिए विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन फॉर्म भरा जाता है. किंतु बाद में समाजकल्याण विभाग की ओर से इस फॉर्म में कई तरह की त्रृटियां बतायी जाती है. जिन्हें दूर करने के लिए विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रत्यक्ष उपस्थित रहना पडता है. इन दिनों शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में विद्यार्थियों को जातिवैधता प्रमाणपत्र की जरूरत पड रही है और शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से वास्ता रखनेवाले विद्यार्थी कडाके की ठंड में सुबह 7 बजे से समाजकल्याण विभाग के कार्यालय में टोकन प्राप्त करने के लिए जमा हो रहे है. जबकि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह साढे दस-ग्यारह बजे के आसपास अपने कार्यालय में पहुंचते है, और इसके बाद यहां कामकाज शुरू होता है, तब तक सभी विद्यार्थी इंतजार करते खडे रहते है. लेकिन इसके बाद भी एक ही दिन में उनका काम पूरा नहीं हो पाता और उन्हें बार-बार यहां पर चक्कर काटने पडते है.

Related Articles

Back to top button