बुलढाणामुख्य समाचार

दोमुंहे सांप की लालच दिखाकर लूट और हत्या

कोल्हापूर के पूर्व सैनिक को बुलडाणा में उतारा मौत के घाट

* साथीदार को बुरी तरह घायल कर पुलिया से नीचे फेंका

बुलडाणा/दि.8- मांडूल प्रजाति का दुर्लभ माना जानेवाला दोमुंहा सांप सस्ते में देने का लालच में
फंंसना कोल्हापुर जिले के पूर्व सैनिक व उसके दोस्त के लिए काफी भारी सौदा साबित हुआ है. क्योंकि सांप खरीदने के लिए कोल्हापुर से बुलडाणा आने पर पहले तो उन्हें ठगबाजों द्वारा की गई लूटपाट का शिकार होना पडा. साथ ही ठगबाजों ने उनके साथ बूरी तरह मारपीट की. जिसमें पूर्व सैनिक की मौत हो गई. वहीं उसका साथीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ठगबाजों ने लहुलूहान करने के बाद पुलिया के नीचे फेंक दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर जिला निवासी पूर्व सैनिक प्रल्हाद शिवराम पाटील व अनिल आनंदा निकम को पवार नामक व्यक्ति ने दोमुंहा सांप देने के नाम पर बुलडाणा जिले के नांदूरा में बुलाया. जहां पर पहुंचने के बाद इन दोनों को दुपहिया पर बिठाकर बडोदा से 3 किमी भीतर बाभली के जंगल मेंं ले जाया गया और जैसे ही इन दोनों ने दोमुंहा सांप देने की मांग की, वैसे ही इन्हें पेड से उलटा टांग दिया गया और लाथ-घुसों सहित लाठी से जबर्दस्त पिटाई की गई. जिसमें 52 वर्षीय पूर्व सैनिक प्रल्हाद पाटील की मौके पर ही मौत हो गई और अनिल निकम भी मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया. हालांकि इससे पहले पवार टोली के 5-6 लोगों ने इन दोनों के एटीएम व फोन पे के जरिये करीब 1 लाख 6 हजार रूपये अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिये. जिसके बाद दोनों को पूर्णा नदी की पुलिया से नीचे लाकर फेंक दिया गया. इस समय घायल अवस्था में पडे अनिल निकम ने रास्ते से गुजरनेवाले कई लोगों से सहायता मांगी, किंतु किसी ने उसकी मदद नहीं की. पश्चात एक एम्बुलन्स चालक ने दोनों को उठाकर नांदुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्रल्हाद को मृत घोषित किया और अनिल का इलाज करना शुरू किया गया है. पश्चात अनिल निकम ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी. वहीं पुलिस द्वारा कहा गया कि, इन दिनों जलगांव जामोद, कुर्‍हा, मुक्ताई नगर, वडोदा, लालगोटा क्षेत्र में काली हलद, मांडूल व पैसों की बारिश करनेवाले नागमणि प्रजाति के सांप रहने की बात कही जाती है. जिसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट डालकर कुछ असामाजिक तत्व बाहरी जिलों के लोगों को यहां बुलाते है और उनके साथ लूटपाट की जाती है. अत: कोई भी नागरिक ऐसे किसी झांसे में न फंसे.

Related Articles

Back to top button