अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड चेकिंग के नाम पर 15 हजार रुपए की लूट

अमरावती /दि.28- मास्क क्यों नहीं लगाया, यहां चेकिंग चल रही है, मैं बडा अधिकारी हूं, मुझे आपकी तलाशी लेनी होगी, ऐसी धमकी देते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को 15 हजार रुपए से लूट लिया गया. यह घटना 27 दिसंबर की दोपहर 1 बजे के आसपास पंचवटी चौक स्थित पीडीएमसी अस्पताल के सामने घटित हुई. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने श्रावण बालकराम मोरले (68, मासोद, तह. मुलताई, जि. बैतुल) की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी व लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक श्रावण मोरले अपने एक परिचित से मिलने के लिए पीडीएमसी में जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अस्पताल के सामने रुकवाया और कोविड के संभावित खतरे के बावजूद चेहरे पर मास्क नहीं लगाने को लेकर डांटते हुए उनकी तलाशी लेने लगा. इसी दौरान मोरले की बनियान की जेब में रखे 15 हजार रुपए निकालकर उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला. अपनी रकम चोरी हो जाने की बात ध्यान में आते ही श्रावण मोरले ने गाडगे नगर थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button