महाराष्ट्रमुख्य समाचार

85 हजार रुपए लूटे, पीछा करने पर 35 हजार फेंके

खामगांव/दि.11– स्थानीय फरशी क्षेत्र में दुपहिया वाहन की डिक्की में रखे 85 हजार रुपए की चोरी की गई. यह बात ध्यान में आते ही कुछ लोगों ने जब चोर का पीछा करना शुरु किया, तो चोर ने चुराई गई रकम मेें से कुछ नोटें रास्ते पर फेंकी और भाग निकला.
जानकारी के मुताबिक नटराज गार्डन के पास रहने वाले पवन शर्मा ने सोमवार की सुबह 11.30 बजे के आसपास एक बैंक से 85 हजार रुपए की रकम निकाली और रकम को अपने दुपहिया वाहन की डिक्की में रख दिया. पश्चात वे पूजा साहित्य की खरीददारी करने के लिए फरशी परिसर पहुंंचे. जहां पर शर्मा के दुपहिया वाहन की डिक्की मेें रखे 85 हजार रुपए की रकम चुराकर एक व्यक्ति भागने लगा. यह बात ध्यान में आते ही पवन शर्मा सहित कुछ लोगों ने उस चोर का पीछा किया, तो चुराई गई रकम में से कुछ रकम को लोगों का ध्यान भटकाने हेतु सडक कर फेंककर उक्त चोर वहां से भाग निकला. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पश्चात चोर द्बारा फेंकी गई रकम को उठाकर गिनने पर पता चला कि, चोर ने 85 हजार रुपए में से 35 हजार रुपए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सडक पर फेंके थे. वहीं बची हुई रकम लेकर वह भाग गया.

 

Back to top button