सिक्यूरिटी गार्ड को एअरगन दिखाकर लूटा
पुराने हाईवे पर फिर बढ रही अपराधियों की करतुते
-
पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर हमला, एक जख्मी
-
लूटेरों में तडीपार पृथ्वी वानखडे का समावेश, 5 गिरफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – शहर के पुराने हाईवे पर इन दिनों अपराधिक तत्वों की गतिविधियां फिर से बढने लगी. दो दिन पहले ही पुराने हाईवे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से रकम छिनने के प्रयास की घटना के बाद कल रात 11 बजे के दौरान होटल लॉर्डस् के सिक्युरिटी गार्ड को एअरगन व चाकू का धाक दिखाकर तथा उसके साथ मारपीट कर उसके पास से 11 हजार रुपए नगद व मोबाइल छिन लिया. इस घटना की खबर राजापेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लूटेरों की तलाश शुरु की. पुलिस को समीप के पोस्टमैन कॉलोनी में लगभग 10 की संख्या में यह लूटेरे भागते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें पकडने का प्रयास किया तब लूटेरों के साथ हुई हातापायी में राजापेठ थाने का निलेश गुल्हाने नामक जवान जख्मी हो गया. बावजूद इसके पुलिस ने पांच लुटेरों को पकडने में सफलता हासिल की. उनके चार साथी अभी भी फरार बताये गए है. गिरफ्तार लुटेरों में दो बाल अपराधी होने की जानकारी पुलिस ने दी है. गिरफ्तार किये गए लुटेरों में पृथ्वी उर्फ भाऊ अशोक वानखडे(24, फ्रेजरपुरा ), संदेश अब्दुल कराले (जेवड नगर), वेदांत विनोद जोशी (साईनगर), सुनील एकनाथ कडू (जेवड नगर) व आयुष नरेश मेश्राम का समावेश है. इनमें संदेश व वेदांत यह बाल अपराधी रहने से उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पारडी के मुल निवासी आकाश मुरलीधर ठाकरे फिलहाल गणपति नगर में सुधीर लोहारे के घर में किराये पर रहते है और पुराने हाईवे पर स्थित लॉर्डस् में सुरक्षा गार्ड का काम करते है. कल रात करीब 10.30 बजे के दौरान वे ड्युटी पर जा रहे थे. तब गोल्डन आर्क होटल के पास अज्ञात 8 से 9 बदमाशों ने आकाश ठाकरे को रोका और गालिगलौच करते हुए उन्हें लातघुसों से पीटा. उसी समय इनमें से एक ने चाकू दिखाया और दूसरे व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से जबरन 10 हजार रुपए छिन लिये और उनकी जेब से अन्य दो मोबाइल भी छिन लिये. इन अपराधियों में एक के पास एअरगन थी, ऐसा आकाश ठाकरे ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है. आकाश के पास से मोबाइल और रकम छिनने के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले. आकाश ठाकरे ने इसकी जानकारी तत्काल राजापेठ पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पर दाखिल हो गया. पुलिस ने लुटेरों को पकडने के लिए दो दल बनाये. जिसके एक दल ने पुलिस सिपाही देवकर, अतुल सांबे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल ढेंगेकर व अनिल खंडजवल आदि का समावेश था. वहीं दूसरी टीम में सागर सरदार, निलेश गुल्हाने, भैया यादव, दिनेश भिसे, विकास गुडधे व नरेश मोहरिल आदि थे. पुलिस के दोनों दल घटनास्थल के आसपास के इलाकों में अपराधियों का तलाश रहे थे. वहीं इनमें से दूसरे दल को लूटेरे पोस्टमैन कॉलोनी परिसर में दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें रोककर पकडने का प्रयास किया. तब उन्होंने पुलिस दल के साथ हाथापाई करते हुए पुलिस पर ही हमला बोल दिया. जिसमें निलेश गुल्हाने यह जख्मी हो गया. निलेश को तत्काल इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती किया. वहीं पुलिस ने मात्र पांच आरोपियों को तत्काल दबोचने में सफलता हासिल की. घटनास्थल पर पुलिस को दो गाडी जिसमें काले रंग की पुरानी एक्टीवा जिसका नंबर एमएच 27/एडी8287 बताया गया है. वह और एसेसे कंपनी की एक अन्य मोपेड जब्त की है. इनमें से एक्टीवा गाडी शिकायतकर्ता आकाश ठाकरे की बताई गई है. पुलिस ने यह दोनों वाहन जब्त कर थाने में लाये. राजापेठ पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ दफा 395, 307 तथा 353, 332 और मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है.