-
पूर्व अध्यक्ष रविंद्र ठाकरे पर अपराध दर्ज
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – जिले की वरुड तहसील सहकारी शेतकी खरीदी बिक्री समिति अंतर्गत मिले हुए बिक्री केंद्र में रासायनिक खाद व बीज बिक्री के व्यवहार में हुए आर्थिक लेन-देन में 3 लाख 40 हजार रुपयों का घोटाला करने के मामले में संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष रविंद्र केशवराव ठाकरे (सुरली निवासी) के खिलाफ वरुड पुलिस थाने में दफा 406, 408, 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
स्थानीय डीडीआर कार्यालय के अधिकारी विलास विश्वासराव कोकाटे (50, शासकीय निवास, कांता नगर) ने वरुड थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज की है. यह घोटाला 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 के बीच उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार वरुड तहसील शेतकी खरीदी-बिक्री समिति लिमीटेड वरुड की ओर से मिले हुए बिक्री केंद्र में वाठोडा सहकारी संस्था वरुड स्थित रासायनिक खाद, जंतू नाशक तथा बिज बिक्री कर मिलने वाले पैसों की तथा बिक्री किये हुए माल की अपने रजिस्टर में गलत नोंद कर तहसील सहकारी शेतकी खरीदी-बिक्री समिति वरुड की दिशाभूल कर रासायनिक खाद बिक्री रसीद के अनुसार पैसों का भुगतान न करते हुए बिक्री से कम रकम का भुगतान कर प्राप्त्ा रकम का घोटाला किया, यह बात लेखापरिक्षण में उजागर हुआ. संस्था के रविंद्र ठाकरे ने यह रकम जमा न करते हुए निजी तौर पर इस्तेमाल की. इस मामले में ग्रामीण की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच पडताल करने के बाद अपराध दर्ज किया है.