अमरावतीमुख्य समाचार

लूटेरा बहन की शादी में आया और पुलिस के हाथ लगा

तीन साल से कर्नाटक में ट्रक ड्राइवर था हरिश

  • 2018 में तिवसा के पेट्रोल पंप पर डाला था डाका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – लगभग तीन वर्ष पहले 31 मर्ई 2018 को तिवसा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले मोरे सर्वो पेट्रोल पंप पर लगभग 8 से 9 की संख्या में आये हुए लूटेरों ने पिस्तौल का धाक दिखाकर नगद 39 हजार, एटीएम, स्वाइप मशीन, सीसीटीवी कैमरे के मोनीटर और डीवीआर समेत 53 हजार 500 रुपए का माल चुरा लिया था. इस सनसनीखेज डाके की घटना में वर्धा जिले की देवरी तहसील में रहने वाला हरिश बबनराव कन्नाके भी शामिल था. उसके सभी साथी लूटेरे पकडे गए, लेकिन गिरफ्तारी के डर से हरिश कन्नाके कर्नाटक भाग गया था. वहां उसने रोजी रोटी के लिए ट्रक ड्राइवर की नोैकरी स्वीकारी. इसी दौरान पुलिस को खबर मिली की हरिश कन्नाके के घर उसकी बहन का विवाह समारोह है और इस विवाह समारोह के लिए वह अपने गांव यानी वर्धा जिले के नांदोरा डफरे गांव में आने वाला था. परसो रात पुलिस ने इस गांव में जाल बिछाया. देरा रात होते ही हरिश के घर की तलाशी ली. तब वह घर में ही छिपा हुआ था. इस सनसनीखेज डाके की घटना में लगभग 2 वर्ष फरार रहने वाले हरिश कन्नाके को गिरफ्तार कर कल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. उल्लेखनीय है कि 31 मई 2018 में घटीत इस घटना में पुलिस ने 395, 394, 342, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज था और इस मामले की चार्जसिट भी पुलिस न्यायालय में दर्ज कर चुकी थी.

 

Related Articles

Back to top button