बुलढाणामुख्य समाचार

आव्हा में तेज आंधी-तूफान से फसलों का नुकसान

बुलढाणा /दि.5– समिपस्थ मोताला तहसील अंतर्गत आव्हा गांव व परिसर में 4 जनवरी की दोपहर 3 बजे शुरु हुए तेज आंधी-तूफान व बारिश की वजह से गेहूं, तुअर व मक्का सहित हरभरा की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में अच्छी खासी चिंता की लहर भी देखी जा रही है.

* राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश की चेतावनी
वहीं दूसरी ओर राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश ने हाजिरी लगाई है. बीती रात सांगली व कोल्हापुर में अचानक झमाझम बारिश हुई. वहीं पालघर जिले के कई इलाकों में आज सुबह से कोहरे की घनी चादर थी. वहीं अब मुंबई और पुणे सहित राज्य के कई इलाकों में बदरीला मौसम रहने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button