अमरावतीमुख्य समाचार

नवंबर में उत्सव और आयोजनों की भरमार

कल राष्ट्रसंत को मौन श्रध्दांजलि

* दिवाली, जलाराम बाप्पा जयंती,वसु बारस
अमरावती/ दि. 1 -नवंबर माह में सबसे बडा त्यौहार दिवाली का हैं. उसी प्रकार राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि पर मौन श्रध्दांजलि का कार्यक्रम रहेगा. ऐसे ही संत जलाराम बाप्पा की जयंती, कार्तिक पूर्णिमा उत्सव एवं अंबानगरी के अन्य खेल तथा सांस्कृतिक आयोजनों का अंबार रहनेवाला हैं. लगभग प्रत्येक दिन कोई न कोई पर्व, उत्सव, कार्यक्रम इस माह में रहेंगे. कुर्‍हा के संत विठोबा महाराज प्रगट दिन महोत्सव से इसका आरंभ होने जा रहा है. इसी प्रकार करवा चौथ का पर्व भी इसी दिन सौभाग्यवतियां उत्साह से मना रही है.
कल 2 नवंबर को गुरूदेव नगर मोझरी के गुरूकुल आश्रम में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को शाम 4.58 बजे सामूहिक श्रध्दासुमन अर्पित किए जायेंगे. 9 नवंबर को गौरक्षण संस्था में वसु बारस उपलक्ष्य गौ पूजन का कार्यक्रम सबेरे 9 बजे से रहेगा.
सांस्कृतिक आयोजन की बात करें तो 5 नवंबर से मराठी रंगभूमि दिन उपलक्ष्य बोरगांव धर्माले के बाबा व्यसनमुक्ति केंद्र में कार्यक्रम शाम 6 बजे रखा गया है.
10 नवंबर को धनतेरस के साथ प्रकाश पर्व आरंभ होगा. धन्वंतरी जयंती भी मनाई जाती है. 12 नवंबर को नरक चतुर्दशी का अभ्यंग स्नान तडके 5 बजे से रहेगा. 12 नवंबर को ही दिवाली, लक्ष्मी पूजन होगा. 14 नवंबर को बडनेरा के सावता मैदान मेें नरकासुर का प्रतिकात्मक दहन होगा. 13 नवंबर को दर्श अमावस्या है.
19 नवंबर को संत जलाराम बाप्पा जयंती उपलक्ष्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. बडनेरा रोड के भक्तिधाम में अनुष्ठान व आयोजन हैं. इसी दिन सांस्कृतिक भवन में शाम 6 बजे राज्य नाट्य स्पर्धा की प्राथमिक फेरी होनेवाली है.
23 नवंबर को वरूड के संत गजानन महाराज देवस्थान में सुबह 11 बजे से पारायण समारोह है.
24 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हैं.
25 और 26 नवंबर को श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, हव्याप्र और विभागीय खेल संकुल के प्रांगण में खेलों मास्टर्स स्पधा्र होने जा रही है. जिसमें राजनेता भी अपना खेल जौहर दिखायेंगे.
27 नवंबर को श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर में सबेरे 5 बजे से कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव हैं.
29 नवंबर को सदानंद चांदुर बाजार में सबेरे 7 बजे से सदानंद ब्रम्हचारी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव हैं.

 

Related Articles

Back to top button