अमरावतीमुख्य समाचार

युगलों का प्रेमातिरेक, उस खास कैफे में हर चीज उपलब्ध!

अनेक कॉफी कॉर्नर में अश्लील हरकतें

पुलिस की रेड, कार्रवाई की हैट्रीक
अमरावती – /दि.3 ढंग से मूंछ भी न उगने वाले युवाओं के प्रेमातिरेक से विशिष्ट कॉफी कॉर्नर संचालकों की बन आई है. 300 रुपए दीजिए और घंटा भर प्रेमालाप कीजिए, ऐसी ऑफर्स दी जा रही है. इतना ही नहीं, तो चर्चा के मुताबिक खास कैफे में संचालक जैसी मांग, वैसी आपूर्ति के लिए भी तैयार है. कोमल नवयुवक को पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है. दूसरी ओर ठोस फौजदारी कार्रवाई नहीं होने से कैफे चालक भी अलमस्त नजर आ रहे है. उनका धंधा तेजी से चल रहा है.
राजापेठ पुलिस ने गत 28 सितंबर की शाम गानुवाडी परिसर की ग्राउंड व्हू कॉफी कार्नर में रेड कर दो युगलों को आक्षेपार्ह स्थिति में पकडा. जिससे नांदगांव पेठ, गाडगे नगर, कोल्हापुरी गेट के साथ-साथ राजापेठ की हद में भी प्रेमियुगल बैठ सकते है, ऐसी कम्पार्टमेंट संस्कृति उजागर हुई. क्लेशदायक और इतना ही संताप बढाने वाला नजारा उजागर हुआ है. घटना को देखते हुए पुलिस ने कैफे और फास्टफूड सेंटर पर वॉच रखा है. प्रेमालाप से आगे जाकर कुछ कैफे अतिरिक्त पैसे मिलते ही कुछ सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भंडाफोड इस पुलिस कार्रवाई से हुआ.

पंचवटी, कठोरा मार्ग पर कार्रवाई
पुलिस आयुक्त के विशेष पथक और गाडगे नगर पुलिस ने पंचवटी चौक के एक मॉल स्थित ब्रैंड कैफे, कठोरा मार्ग के टेन कैफे तथा सहकार नगर के एक कैफे पर रेड की. यहां लडके-लडकियों के बैठने की स्वतंत्र कैबिन और छोटे कम्पार्टमेंट में कुछ प्रेमियुगल अश्लील हरकतें करते नजर आये. उनसे 300-500 रुपए रेट से पैसे लिये जाने की जानकारी मिल रही है. बडी धक्कादायक बात यह है कि, यह युगल बहुत ही छोटी उम्र के किशोरवयीन हैं.

मनपा रद्द करें लाईसेंस
हाल ही में जिन 4 कैफे में कुछ युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले. विशेषकर लवबर्ड हेतु बनाये गये सेफ झोन कम्पार्टमेंट में अनेक को पकडा गया. पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई की. ऐसे कैफे के लाईसेंस रद्द करने हेतु मनपा प्रशासन से पत्र व्यवहार किया गया. अब तक मनपा ने किसी भी फुड झोन या कैफे का लाईसेंस रद्द नहीं किया है.

कैफे में अति प्रसंग
जिस कैफे पर कार्रवाई की गई. ऐसे कैफे में एक 15 साल की लडकी पर जोरजबर्दस्ती की गई. लडका भी मात्र 17 वर्ष का हैं. पुलिस ने घटनास्थल के रुप में उक्त कैफे का स्पष्ट उल्लेख एफआईआर में किया है. ऐसे कैफे के खिलाफ कडक फैजदारी कार्रवाई करने और उसका शॉप एक्ट लाईसेंस भी रद्द करने की मांग उठ रही है.

Related Articles

Back to top button