* आधी रात को घूमने निकले थे
* रास्ते का अंदाजा नहीं आया
सांगली/ दि. 2- यहां से पास ही तासगांव तहसील अंतर्गत पेड गांव के निकट एक अल्पवयीन प्रेमी युगल आधी रात के आसपास दुपहिया पर सवार होकर घूमने निकला. लेकिन अंधेरे में रास्ते का अंदाजा नहीं आने के चलते यह प्रेमी जोडा दुपहिया सहित कुएं में जा गिरा. जिसके बाद अल्पवयीन युवती की पानी में डूब कर मौत हो गई. वहीं अल्पवयीन युवक बाल-बाल बच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व रेस्क्यु टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती के शव और कुएं में गिरी बाइक को बाहर निकाला.
मिली जानकारी के मुताबिक तासगांव तहसील अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों के वास्ता रखनेवाला यह प्रेमी जोडा तासगांव तहसील के पेडगांव के पास स्थित पर्यटन केन्द्र में घूमने के लिए गया था. जहां से आधी रात के आसपास घर की ओर वापिस लौटते समय दुपहिया चला रहे युवक को रास्ते का अंदाजा नहीं आया और अंधेरा रहने के चलते कुछ समझ में आने से पहले वे अपने दुपहिया वाहन सहित रास्ते के किनारे स्थित कुएं में जा गिरे. जिसके बाद तैराकी जाननेवाले युवक ने जैसे तैसे कुएं से बाहर आकर अपनी जान बचाई. लेकिन वह अपनी प्रेमिका को नहीं बचा सका. साथ ही युवती को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से उसकी कुएं में डूबकर मौत हो गई.