नागपुर/दि.6– बंगाल की खाडी में चक्राकार हवाओं का कम दबाव का क्षेत्र बना है. जिससे राज्य की जलवायु पर असर होगा. बारिश की मात्रा बढेगी. कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग की इस सूचना का सभी स्वागत कर रहे हैं. क्योंकि महीने भर से अधिकांश हिस्से बारिश के लिए तरस रहे हैं. आधे राज्य पर अकाल का खतरा मंडरा रहा है. सितंबर माह आने के साथ बारिश की आशा बंधी थी. मौसम विभाग का कहना है कि कोकण के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, विदर्भ के सभी जिलों अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, नागपुर, गोदिंया, भंडारा में कई स्थानों पर मध्यम बरसात होने की संभावना है. गढचिरोली और चंद्रपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.