अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में लू बरकरार, 3 दिन चढेगा पारा

अगले सप्ताह बारिश की संभावना

अमरावती/ दि. 19- मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने अगले 24 घंटे में दक्षिण – पश्चिम मानसून के अंदमान निकोबार दीप समूह पहुंच जाने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि कम दबाव की द्रोणी स्थिति पूर्व उत्तरप्रदेश से विदर्भ और तामिलनाडू तक बनी है. पंजाब, राजस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवाएं बहुत नीचे स्तर पर चक्राकार बह रही है. अगले 24 घंटे में दक्षिण बंगाल की खाडी से होता हुआ मानसून अंदमान पहुंचने की अनुकूल परिस्थिति है.
प्रा. बंड ने विदर्भ को लेकर अनुमान भी जताया है जिसके अनुसार अगले 24 घंटे में विदर्भ में अधिकतम तापमान 41, 42 डिग्री रहेगा. रविवार से पारा 2 से 4 डिग्री उछाल लेगा. लेकिन अगले तीन दिनों तक वातावरण शुष्क रहेगा. 22 और 23 मई को विदर्भ में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात, थंडरस्टार्म की संभावना है. आज अमरावती का तापमान 41 डिग्री अधिकतम रहा.

 

Related Articles

Back to top button