* दो मजदूरों को एक सीट पर बैठा रहे
धारणी/ दि.8– मेलघाट के आदिवासियों से निजी बसों द्बारा अधिक किराया वसूलने के साथ बिना अनुमति लगेज लादे जाने की भी शिकायत करते हुए दावा किया गया कि लंबी दूरी की यात्रा में मुसाफिरों की जान से खिलवाड यह ट्रैवल बस संचालक कर रहे हैं. ऐसे ही मजदूरों को किराया कम लेने के नाम पर स्लीपर बसों में एक सीट पर दो को बैठाया जा रहा है. काम करने दूसरे गांव-शहर जा रहे मजदूर अपनी जान खतरे में डालकर परेशानी झेलकर इन बसों में सफर करने मजबूर है.
* पुणे-औरंगाबाद जा रहे लेबर
मेलघाट के युवा बडी संख्या में काम की तलाश में बडे शहरों का रुख करते हैं. उन्हें निजी बसों का ही आसरा है. एसटी निगम की सेवाएं सिमित है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए एसटी बसेस अधिक प्रमाण में यहां से उपलब्ध नहीं है. जिसका गैर फायदा ट्रैवल बससंचालक उठाने का आरोप आदिवासी श्रमिक करते हैं. इस बारे में कार्रवाई की गुहार आरटीओ से लगाई गई है. आदिवासी लोगों से एक हजार की बजाय दो हजार की टिकट वसूली जा रही. पुणे- औरंगाबाद, नगर लेबर काम से यहां के युवा जा रहे है तो उनसे मनमाना भाडा लिया जा रहा. जिसकी दखल लेने की मांग की गई है. अधिकांश बसेस खटारा होने का आरोप भी उन्होंने लगाया.