कच्चे रास्ते पर पलटी लक्झरी बस, एक की मौत
-
बस के साथ ही दुपहिया भी फिसली, दुपहिया पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौत
-
मंगलवार की सुबह ४ बजे टाकली फाटे के पास एक के बाद एक दो हादसे
-
बस पलट जाने से पांच-सात यात्री घायल, एक बच्ची का हाथ टूटा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – समीपस्थ कामरगांव-धनज गैस प्लांट के बीच टाकली फाटे के निकट मंगलवार की सुबह ४ बजे एक ही स्थान पर एक के बाद एक दो सडक हादसा घटित हुए. जिसमें रास्ते से गुजर रही एक तेज रफ्तार बस रास्ते पर पडी कच्ची मिट्टी की वजह से फिसलने के साथ ही अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसकी वजह से बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं पांच-सात अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. जिनमें से एक छोटी बच्ची का हाथ टूटकर फ्रै्नचर हो गया. इसके तुरंत बाद इस बस के पीछे-पीछे आ रहा दुपहिया वाहन भी चिकनी व कच्ची मिट्टी के ढेर पर फिसल गया और दुपहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इन दोनों हादसों की सूचना मिलते ही कामरगांव पुलिस स्टेशन का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और मृतकोें के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायल लोगों को तुरंत ही इलाज के लिए भिजवाते हुए राहत कार्य शुरू किया गया. इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक २९ सितंबर की सुबह करीब ४ बजे के आसपास श्रेयस ट्रैवल्स की ल्नझरी बस एमएच-२०/ईएल ४१०० कामरगांव-अमरावती रोड पर कुèहाड फाटे से होकर गुजर रही थी. इस रास्ते पर टाकली फाटे के पास सडक का निर्माण कार्य चल रहा है और रास्ते के बीचोंबीच मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. जिसके बारे में यहां कोई सूचना फलक भी नहीं लगाया गया है. ऐसे में बस अपनी पूरी रफ्तार के साथ उस कच्ची मिट्टी के ढेर पर जा चढी और चिकणी मिट्टी रहने की वजह से तेजी के साथ फिसलकर पलटी खा गयी. जिसकी वजह से बस में सवार नागपुर निवासी अमोल जोगेश खंडारे नामक २१ वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चेतना रमेश भगत, प्रशांत चैनलाल काले, संदीप विनोद टेकाम, सीमा नितीन गवई तथा चेतना नितीन गवई ऐसे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसके तुरंत बाद ही इस जगह पर एमएच-२७/एटी-५७०३ क्रमांक के दुपहिया वाहन पर सवार होकर दो लोग पहुंचे, जो पंढरपुर से धामणगांव रेल्वे वापिस लौट रहे थे. यह दुपहिया वाहन भी सडक पर पडी कच्ची मिट्टी के ढेर की वजह से फिसल गया और दुपहिया पर सवार दो लोगों में से पिछली सीट पर बैठे शेंदूरजना खुर्द (धामणगांव रेल्वे) निवासी ५० वर्षीय प्रभाकर चंद्रभान वाघ नामक व्यक्ति की वाहन से नीचे गिर जाने की वजह मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही वाहन चला रहा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. इन दोनों सडक हादसों की सूचना मिलते ही कामरगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार म्हस्के, धनज पुलिस स्टेशन के थानेदार अनिल ठाकरे, पीएसआई कपिल म्हस्के, एएसआई गजानन कदम व जमादार राजगुरे तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मंगलवार तडके घटित हुए इस हादसे की सटिक जानकारी पहले तो काफी देर तक सामने नहीं आ पायी और घटनास्थल के दृश्य को देखकर पहले ऐसा लग रहा था मानो ल्नझरी बस व दुपहिया वाहन के बीच भीडंत होने की वजह से यह हादसा घटित हुआ, लेकिन बाद में घायलों द्वारा दिये गये बयानों के जरिये पता चला कि, वहां पर किसी भी तरह की कोई भिडंत नहीं हुई है, बल्कि रास्ते के बीचोंबीच पडी कच्ची मिट्टी की वजह से पहले यहां बस फिसल गयी और उसके पीछे-पीछे एक दुपहिया वाहन भी फिसल गया. एक के बाद एक घटित इन दो हादसों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
अब तक कई हादसे घटित हुए, ४ की जाने गयी
पता चला है कि, विगत कुछ दिनों से अमरावती-कारंजा सडक के चौडाईकरण व कांक्रीटीकरण का काम हैद्राबाद की आर. आर. कन्स्ट्र्नशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है और यह काम करते समय संबंधित ठेकेदार ने रास्ते के बीचोंबीच मिट्टी का ढेर डाल रखा है. जिसके दोनों ओर नियमानुसार सूचना फलक लगाया जाना चाहिए था, qकतु यहां पर ऐसा कोई फलक नहीं लगाया गया है. जिसकी वजह से ठेकेदार की इस गलती के चलते यहां पर इससे पहले कई सडक हादसे घटित हो चुके है और अब तक चार लोगों की जाने भी जा चुकी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जहां एक ओर सडक विकास महामंडल द्वारा लोगों की सुविधा के लिए सडकों को दुरूस्त कर चकाचक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सडक निर्माण का काम करनेवाले ठेकेदार की गलती की वजह से आम नागरिकों की जाने जा रही है. ऐसे में अब संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग जोर पकड रही है.