मेलघाट के टिटंबा में शुरू हुआ मका खरीदी केंद्र
-
सांसद नवनीत राणा की मांग पर केंद्र सरकार ने जारी किये थे आदेश
-
राज्य सरकार के निर्देश पर सहजिलाधीश मिताली सेठी ने शुरू किया केंद्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में बंद किये गये मका व ज्वारी खरीदी केंद्र को दुबारा शुरू करते हुए आदिवासी किसानों से उनकी उपज खरीदे जाने की मांग को लेकर जिले की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय आपूर्ति विभाग के सचिव को पत्र लिखा था. साथ ही राज्य सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को केंद्र सरकार की ओर से मान्यता मिलने हेतु एवं खरीदी केंद्रों की मुदत बढाने को लेकर पत्रव्यवहार किया था. जिसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत करते हुए धारणी में ज्वार व मका की खरीदी को दुबारा शुरू किये जाने को मंजुरी दी. पश्चात राज्य सरकार की ओर से दिये गये दिशानिर्देश के बाद मेलघाट क्षेत्र का जिम्मा रहनेवाली सहायक जिलाधिकारी मिताली सेठी ने धारणी के निकट टिटंंबा में खरीदी केंद्र शुरू किये जाने का पत्र जारी किया है. जिसे मेलघाट क्षेत्र के आदिवासी किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी सहूलियत होगी. इस हेतु धारणी तहसील के किसानों ने सांसद नवनीत राणा सहित विधायक रविराणा के प्रति आभार ज्ञापित किया है.