अमरावतीमुख्य समाचार

मोची गली में जेसीबी लाकर मकान किया उध्वस्त

60 साल पुराने किरायेदार को विश्वास में न लेकर गिराया मकान

  • कोतवाली पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – स्थानीय मोची गली में हेमंत सत्यनारायण चौबे नामक व्यक्ति का पुरखों का मकान है. वहीं के एक व्यापारी ने संपत्ति के विवाद के चलते कल रविवार को सुबह किराये से जेसीबी लाकर गिरा दिया. यह मकान रामपुरी कैम्प निवासी महेश चेतनदास बजाज ने अज्ञात जेसीबी चालक से मिलीभगत कर गिरा दिया. इस कारण इस मकान के निचे माले पर के दो गोदाम और उपरी माले पर के कमरे पूरी तरह उध्वस्त कर दिये जाने से चौबे का लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, इस आशय की शिकायत सतिधाम मार्केट के पास रहने वाले हेमंत सत्यनारायण चौबे ने कोतवाली पुलिस में दर्ज की.
मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सत्यनारायण चौबे का परिवार लगभग 60 वर्ष पहले से इस मकान में किराये से रहता था. इस मकान के मुल मालिक कोई दुर्गाबाई बताई जाती है. जिन्होंने यह मकान सेवकराम पिंजानी को बेचा था. वर्ष 2012 में सेवकराम पिंजानी और उनेक वारिसों ने यह मकान रामपुरी कैम्प में रहने वाले महेश चेतनदास बजाज को बेचा था मकान बेचने के बाद भी बरसो से वहां पर रह रहे किरायेदार मात्र मकान खाली करने के लिए तैयार नहीं थे. इस बाबत मनपा में भी शिकायतें हुई. इसी दौरान कल रविवार रहते हुए भी मकान मालिक महेश बजाज ने जेसीबी किराये पर लाकर यह मकान जमीनदोस्त कर दिया, इस आशय की शिकायत हेमंत चोैबे ने कोतवाली पुलिस थाने में की है. उनका कहना हेै कि उन्हें इससे पहले मनपा की ओर से किसी प्रकार का कोई नोटीस जारी नहीं किया गया. इस घर के निचले माले पर किराये पर दो गोदाम दिये हुए है, इस गोदाम में रखे माल का इसमें नुकसान हुआ है. कोतवाली पुलिस ने यह मामला दफा 427 के तहत दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button