बीट क्वॉईन की रकम में गडबडी की वजह से हुई थी माधव पवार की हत्या
आरोपियों ने दी पुलिस के समक्ष कबूली
वाशिम/प्रतिनिधि दि.18 – विगत दिनों वाशिम जिले के मालेगांव तहसील अंतर्गत पांगरी कुटे खेत परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नग्नावस्था में पाया गया था. जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. पश्चात पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में इस व्यक्ति की शिनाख्त नागपुर निवासी माधव यशवंत पवार के रूप में हुई थी. साथ ही गत रोज वाशिम एवं नागपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में लिये गये आरोपियों की गई पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि, बिट क्वॉईन की रकम में हेराफेरी किये जाने के चलते आरोपियोें द्वारा माधव पवार को मौत के घाट उतारा गया था.
पुलिस हिरासत में लिये गये शुभम भीमराव कन्हारकर, विकल्प उर्फ विक्की विनोद मोहोड तथा वेंकटेश उर्फ टोनी बिसन भगत ने बताया कि, नागपुर स्थित ईथर ट्रेड एशिया नामक कंपनी द्वारा बिट क्वॉईन के व्यवसाय में करोडों रूपयों का लेन-देन किया जाता है. कंपनी का पूरा हिसाब-किताब माधव पवार के पास ही रहता था. जिसने बिट क्वॉईन की रकम में बडे पैमाने पर हेराफेरी की थी. ऐसे में इन तिनों आरोपियों ने अन्य तीन साथियों की मदद से नागपुर से माधव पवार का अपहरण किया. पश्चात उसे वाशिम जिले के मालेगांव तहसील अंतर्गत पांगरी कुटे खेत परिसर में लाया गया. जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही उसकी शिनाख्त न हो सके, इस हेतु उसके सभी कपडे उतारते हुए उसकी नग्न लाश को सडक किनारे फेंक कर आरोपी यहां से भाग निकले. किंतु वाशिम पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त करने के साथ ही नागपुर से तीन आरोपियोें को भी गिरफ्तार कर लिया.