अमरावतीमुख्य समाचार

मग्रारोगायो के सहायक अधिकारी व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का जिप के सामने धरना

लंबित मांगो को लेकर जिप के सीईओ को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि. 1- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यरत सहायक कार्यकारी अधिकारी तथा तकनीकी सहायक क्लर्क कम डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों ने अपनी विविध प्रलंबित मांगो को लेकर आज जिला परिषद के सामने धरना दिया और जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वह ठेका प्रणाली पर पिछले 10 से 12 साल से कार्यरत है. मग्रारोगायो के काम कर रहे है. इसके अलावा वरिष्ठों द्बारा दिए गए काम की जिम्मेदारी निभाकर काम समय पर पूर्ण कर रहे है. इसी तरह कोरोना काल में भी नियमित कार्यरत रहकर अपनी जान की परवाह न करते हुए किसी भी तरह की शासकीय सुविधा न रहते हुए भी उन्होंने मग्रारोगायो अंतर्गत गांव के अनेक मजदूरों को काम उपलब्ध कर रोजगार दिया. ऐसा रहते हुए भी पिछले तीन-चार साल से ठेका कर्मियों के मानधन में बढोतरी नहीं हुई है. मानधन बढाने की मांग को लेकर अनेक बार मांग भी की गई. कर्मचारियों की मांग है कि मनरेगा की स्वतंत्र यंत्रणा तैयार कर कार्यरत ठेका कर्मियों का आकृतिबंध में समायोजन किया जाए, पश्चिम बंगाल राज्य पैटर्न पर मानधन दिया जाए, योजना के सभी ठेका कर्मियों को राज्य निधि असोसिएशन में नियुक्ति दी जाए. ग्राम रोजगार सेवको की लंबित मांगे पूर्ण की जाए तथा मध्यप्रदेश शासन के मुताबिक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की गारंटी देने की मांग की गई है. इन मांगों को लेकर 18 जनवरी को एक दिवसीय हडताल की गई थी. पश्चात असहयोग व कलमबंद आंदोलन किया गया. इसी श्रृंखला में बुधवार 1 फरवरी से बेमियादी हडताल शुरू की गई है. जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक जिलाधिकारी कार्यालय में व जिला परिषद कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन भी किया जानेवाला है, ऐसी जानकारी संगठना की अध्यक्ष प्रीति तायडे, अभिजीत काले, शुभांगी पांडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button