अमरावतीमुख्य समाचार

महादेवखारी वासियों ने किया मनपा में ठिया आंदोलन

विकास कामों मेें बांधा पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग

अमरावती /दि.11– स्थानीय महादेवखोरी परिसर के राणी दुर्गावती नगर में हनुमान मंदिर के पीछे खाली पडी मनपा की जमीन पर 20 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक सभागृह का निर्माण किया जा रहा है. परंतु इस परिसर में रहने वाले गजानन श्रीराम टांगले नामक व्यक्ति द्बारा उक्त जमीन पर अपना अवैध कब्जा करते हुए इस सरकारी निर्माणकार्य में बाधा पैदा की जा रही है. अत: गजानन टांगले के खिलाफ मनपा द्बारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई की जाए. इस आशय की मांग को लेकर महादेवखोरी परिसरवासियों ने आज मनपा मुख्यालय पर दस्तक दी. चूंकि इस समय मनपा आयुक्त देविदास पवार किसी बैठक में व्यस्त थे. ऐसे में लोगों ने मनपा मुख्यालय की सीढियों पर ही ठिया आंदोलन करना शुरु कर दिया.
रानी दुर्गावती नगर परिसरवासियों का कहना रहा कि, उक्त व्यक्ति ने मनपा की खुली जगह पर अपने पालतू जानवर बांधकर व अपने वाहन व साजोसामान को रखकर मनपा की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और सार्वजनिक सभागार के निर्माण में बाधा पैदा कर रहा है. साथ ही इस विकास काम को रोकने हेतु यह व्यक्ति मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ परिसरवासियों से आए दिन झगडा करता रहता है. इस संदर्भ में इससे पहले भी फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. परंतु इसके बावजूद उक्त व्यक्ति के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में अपनी इसी मांग को लेकर परिसरवासी मनपा आयुक्त को ज्ञापन देने हेतु आज मनपा मुख्यालय पहुंचे थे.
ज्ञापन सौंपते समय सुरेखा पेदाम, ललिता कोलापे, प्रमिला इडपाटे, सुंदरलाल उईके, दिनेश टेकाम, सुरेखा उईके, मंगला सयाम, अर्चना धुर्वे, राजेश उईके, विक्की गांजम, नागोराव कोडपे, अभिजित टेकाम, त्रिशुल कोडपे, अंबादास मडावी, हरिभाउ कोडाम, सुरेश धुर्वे, शंकरराव आपुलकर आदि सहित राणी दुर्गावती नगर व महादेवखोरी परिसर के अनेकों महिला व पुरुष निवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button