देश दुनियामुख्य समाचार

महामंडलेश्वर स्वामी आबानंद गिरीजी महाराज का निधन

सातारा जिले के कापसेवाडी में कल अंत्येष्टि

नई मुंबई./दि.4- परम शांतिधाम वृद्धाश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी आबानंदगिरीजी महाराज का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. उनके पार्थिव पर सातारा के जावली तहसील के कापसेवाडी में रविवार को अंतिम संस्कार किया जाने वाला है.
गगनगिरी महाराज के शिष्य रहे आबानंदगिरीजी महाराज ने मानवता की सेवा करने को प्राथमिकता दी. तलोजा में परम शांतिधाम वृद्धाश्रम की स्थापना की. आश्रम में निराधार वृद्धों की मृत्यु तक नि:शुल्क सेवा की जाती है. अब तक 1150 वृद्धों को आश्रम में आधार दिया गया है. सातारा जिले के जावली तहसील के कापसेवाडी गांव में महंत आबानंदगिरी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से महायोगी गगनगिरी छात्रावास व माध्यमिक विद्यालय चलाया जाता है. यहां आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. आबानंदगिरी महाराज श्रीपंच दशनाम जुना आखाडा परिषद में सक्रिय थे. उनका संपूर्ण राज्य में शिष्य परिवार है. आखाडा परंपरा के मुताबिक उनका समाधी समारोह रविवार 5 मार्च को शिवदत्त मठ कापसेवाडी में शाम 4 बजे होनेववाला है.

Related Articles

Back to top button