देश दुनियामुख्य समाचार

महंत कनक बिहारी की सडक हादसे में मौत

राम मंदिर के लिए दिए थे 1 करोड रुपए

* रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के तौर पर थी पहचान
नरसिंहपुर/दि.17 – मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में बरमान-सगरी राष्ट्रीय महामार्ग 44 पर आज सुबह एक भीषण सडक हादसा घटित हुआ. जिसमें रघुवंश समाज के राष्ट्रीय संत के तौर पर विख्यात रहने वाले महंत कनक बिहारीदास की मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि, महंत कनक बिहारी महाराज ने अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण हेतु 1 करोड रुपए की निधि दान दी थी. जिसके चलते उनकी समूचे देश में चर्चा हुई थी.
जानकारी के मुताबिक महंत कनक बिहारीदास महाराज का आश्रम मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिलांतर्गत नोनी में है और वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अपने निजी वाहन में सवार होकर छिंदवाडा की ओर जा रहे थे, तभी बरमान-सगरी नैशनल हाईवे पर एक दुपहिया चालक को बचाने के चक्कर में महंत कनक बिहारीदास महाराज का वाहन रोड डिवाईडर से जा टकराया और सडक पर पल्टी खा गया. जिसके चलते कार में सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें महंत कनक बिहारी महाराज का भी समावेश था.
यह खबर मिलते ही नरसिंहपुर सहित समूचे देश के रघुवंशी समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही रघुवंशी समाज के नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि, राज जन्मभूमि मंदिर के लिए 1 करोड रुपए का दान कर चुके महंत कनक बिहारी महाराज आगामी 10 फरवरी से 9 कुंडिय महायज्ञ करने वाले थे. जिसकी तैयारी के लिए वे रघुवंशी समाज के प्रत्येक गांव और शहर का दौरा कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button