मुख्य समाचारयवतमाल

महाप्रसाद से हुई विषबाधा

40 लोग अस्पताल में भरती, यवतमाल जिले की घटना

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.17 – जिले की आर्णी तहसील अंतर्गत अंजीनाईक गांव गांव निवासी रविंद्र धनसिंह राठोड के निवास पर आयोजीत पोथीवाचन कार्यक्रम के बाद हुए महाप्रसाद में भोजन करने के उपरांत 40 लोगों को उल्टी व जुलाब की तकलीफ होने के बाद मंगलवार की सुबह स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे यवतमाल रेफर किया गया.
विषबाधा होने के चलते एक साथ 40 लोगोें को अस्पताल में भरती कराये जाने की वजह से अस्पताल में नातेदारों व रिश्तेदारों की भारी भीडभाड इकठ्ठा हो गई और यहां पर काफी गहमागहमीवाला माहौल रहा.

Back to top button