अमरावतीमुख्य समाचार

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2 से

6 दिवसीय विविध कार्यक्रमों की सौगात, अग्रवाल समाज में अपार उत्साह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – अग्रवंश प्रवर्तक, समाजवाद के प्रणेता छत्रपति महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन 2 से 7 अक्टूबर दौरान किया गया है. अग्रवाल समाज की सभी संस्थाओं द्बारा संयुक्त रुप से आयोजित छह दिवसीय जयंती महोत्सव में क्रीडा, मनोरंजन और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के साथ-साथ महाआरती व छप्पनभोग का भी समावेश है. स्थानीय अग्रवाल समाज द्बारा प्रतिवर्ष महाराज श्री अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. कोरोना महामारी के चलते यह परंपरा पिछले साल खंडित हुई थी. इस साल भी समित रुप से लेकिन उत्साह के साथ आयोजन किया जा रहा है. शनिवार, 2 अक्टूबर को ध्वजारोहण व पूजन के साथ स्थानीय अग्रसेन भवन में महोत्सव का शुभारंभ होगा. सुबह 10 बजे पुुरुषों के लिए पासिंग द हेट व मटकी फोड स्पर्धा भवन में ही होगी. पश्चात बडनेरा रोड स्थित द स्वींग जोन मेें बॉक्स क्रिकेट मैच होगा. इस दिन के लिए राजेश अग्रवाल (9422955710) या सुनील सलामपुरिया (9422155668) से संपर्क किया जा सकता है.

  •  मैदानी खेलों का आयोजन

महोत्सव के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को नरसम्मा हिरय्या कॉलेज ग्राउंड, किरण नगर में मैदानी खेलों का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से ट्रायसिकल रेस (5 वर्ष आयु) नींबू रेस, स्लो साइकल व रस्सी कूद (सभी के लिए) पश्चात दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए टिकली लगाओ, गिल्ली-डंडा (पुरुषों के लिए), तीन पैर रेस (विवाहित जोडों के लिए), बोरा रेस (सभी के लिए), लगोरी (महिलाओं के लिए) 4 सदस्यों की टीम की रिले रेस का आयोजन किया गया है. तद्हेतु अमित अग्रवाल (9881968879), सचिन मित्तल (9326346434), अनिल मित्तल (9422917753), मोहन नांगलिया (9422890676), प्रवीण अग्रवाल (9422857254), आशिष मोदी (9850344695), शिला अग्रवाल (9422856144), नेहा गोयल व श्वेता केडिया से संपर्क किया जा सकता है.

  • सखियां आओ-कलाकारी दिखाओ

तीसरे दिन सोमवार, 4 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे से महिलाओं के लिए स्विट कॉर्न से बने मीठे-नमकीन व्यंजन प्रतियोगिता रखी है. संपर्क के लिए संगीता अग्रवाल (9923176411) या सुधा अग्रवाल तथा मोबाइल कवर बैग डेकोरेशन स्पर्धा हेतु मंजू कंकरानिया (9823956551) व किरण अग्रवाल तथा मंडला आर्ट से मांडना प्रतियोगिता के लिए नीता केडिया (7769848521) व अनिता अग्रवाल से संपर्क किया जा सकता है.

  • दादीजी का मंगलपाठ

महोत्सव के चौथें दिन 5 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन में ही रानी सती दादीजी का मंगलपाठ दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है. इस अवसर पर जयश्री अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल सहयोगियों के साथ संगीतमय प्रस्तुती देगी. गायत्री बडाडिया, मीरा केडिया, अरुणा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, श्वेता नांगलिया, अभिलाषा अग्रवाल, प्रमोद चुडीवाला, विनोद सरकीवाला व सतीश गोयनका की देखरेख में कार्य शुरु है.
महोत्सव के पांचवेें दिन 6 अक्टूबर की दोपहर 4 बजे से मसालों की ज्वेलरी बनाओं प्रतियोगिता रखी है. जिसमें सहभाग लेने के लिए आरती केडिया (7020787606) व कुसुम अग्रवाल से तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर फूलों की रंगोली स्पर्धा के लिए मनीषा अग्रवाल (7021940613) व मंजु चुडीवाला से संपर्क कर सकते हैं.

  •  महाआरती

महोत्सव के मुख्य दिन अर्थात अग्रसेन जयंती गुरुवार, 7 अक्टूबर को अग्रसेन भवन में महाराजा श्री की महाआरती व छप्पनभोग होगा. तत्पश्चात रामदेव रामधारी अग्रवाल (अग्रवाल कोल डेपो) के आतिथ्य में प्रसाद भोज होगा. समाज अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, स्मारक समिति अध्यक्ष मनोहर भूत, युवा संगठन अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सखी मंच अध्यक्षा कोमल अग्रवाल, जागृति महिला मंडल अध्यक्ष कांतादेवी अग्रवाल एवं आयोजन समिति के विजय केडिया, संजय नांगलिया, सतीश राजपुरिया, राजेश मित्तल व अजय चौधरी ने सभी समाजबंधुओं से सक्रिय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. आयोजकों ने सभी कार्यक्रम सरकारी गाईडलाइन के अनुसार होने की जानकारी देेते हुए सभी से इसका पालन करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button