अमरावतीमुख्य समाचार

महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति ने किया गोगामेडी की हत्या का निषेध

अपराधियों को कडी सजा दिए जाने की उठाई गई मांग

अमरावती /दि.7- विगतमंगलवार 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की राजस्थान के जयपुर स्थित उनके घर में दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह अपने आप में एक नृशंस हत्याकांड है. जिसकी सघनता से जांच होनी चाहिए. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कडी सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में बताया गया कि, महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा 6 दिसंबर की शाम 7.30 बजे अमरावती शहर के सभी राजपूत समाजबंधुओं व अन्य संगठनों के साथ मिलकर गोगामेडी हत्याकांड का तीव्र निषेध किया गया है. साथ ही इस ज्ञापन के जरिए केंद्र व राज्य सरकार को राजपूत समाज की संतप्त भावनाओं से अवगत कराया जा रहा है.
ज्ञापन सौंपते समय महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्रसिंह राजकुमार सहित महाकालीमाता शक्तिपीठ, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, श्री राजपूत करणी सेना, अभा क्षत्रीय महासभा, राणी पद्मावती महिला संगठन, श्रावणी बहुउद्देशीय संस्था तथा महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button