अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

महाराष्ट्र को धोखा, मंत्रियों को खोका

विधान भवन में विपक्ष की जमकर नारेबाजी

नागपुर/ दि.29 – नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतसत्र के दौरान आज विधान भवन की सीढियों पर विपक्ष व्दारा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रामक होते हुए जोरदार नारेबाजी की गई. जिसके तहत भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों के ईस्तिफे की मांग करते हुए ‘महाराष्ट्र को धोखा, मंत्रियों को खोका’ जैसे नारे लगाए गए.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के साथ ही नाना पटोले, रोहित पवार, यशोमती ठाकुर, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, भाष्कर जाधव, सचिन अहिर व विकास ठाकरे सहित महाविकास आघाडी के सभी विधायक इस नारेबाजी व प्रदर्शन में शामिल हुए.

पुरानी पेंशन के लिए विधान परिषद सदस्यों का धरना
इसके साथ ही राज्य में सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने की मांग को लेकर विधान परिषद के विपक्षी सदस्यों ने विधान भवन की सीढियों पर बैठकर सरकार विरोधी धरना दिया. इस आंदोलन में विधायक सुधीर तांबे, विक्रम काले, जयंत आसगांवकर, किरण सरनाईक, सतिश चव्हाण व अरुण लाड आदि विधान परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Back to top button