महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दावोस में पहले दिन महाराष्ट्र को मिला 45900 करोड का निवेश

दावोस/ दि.17 – स्विटझरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमी फोरम व्दारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय परिषद के पहले ही दिन महाराष्ट्र राज्य में करीब 45900 करोड रुपए का निवेश प्राप्त होने की जानकारी राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत ने दी. उन्होंने बताया कि, वर्ल्ड इकॉनॉमी फोरम की अंतरराष्ट्रीय परिषद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दावोस में आगमन हो चुका है और उन्होंने दावोस में तैयार किये गए महाराष्ट्र पॅव्हेलियन को भेंट दी. वहां पर राज्य की प्रगति का प्रभावी रुप से प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही महत्वपूर्ण उद्योगों के साथ सामंजस्य करार भी किये जायेेंगे. इस जरिये महाराष्ट्र में करीब 10 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button