अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आयकर रिटर्न में महाराष्ट्र नंबर वन

मुंबई/दि.17- देश में आयकर विवरणी भरने में महाराष्ट्र नंबर वन बना है. अन्य अग्रणी राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल का समावेश है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 64 लाख अधिक रिटर्न दाखिल किए गए है. छोटे राज्यों में भी आईटीआर के मामले में 20 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई. इनमें मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड जैसे छोटे प्रांत शामिल है. यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में दी गई है. इसका अनुमान है कि 2047 तक मध्यमवर्गीयों की आमदनी सालाना 50 लाख रुपए हो जाएगी.

Back to top button