नागपुर/दि.27- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा विवाद पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विधान मंडल में प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से मंजूर हो गया. सरहद के 865 गांव महाराष्ट्र में लाने का प्रयत्न होगा. मुख्यमंत्री ने संकल्प व्यक्त किया कि बेलगांव निपानी, बिदर सहित कारवार महाराष्ट्र में लाएंगे. ठराव रखते ही विधानसभा में नारेबाजी हुई. उसी प्रकार विपक्ष के नेता अजीत पवार द्वारा उठाई गई आपत्तियों का उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उत्तर देते हुए कहा कि व्याकरण की बजाए भावनाएं महत्वपूर्ण है. प्रस्ताव में योग्य संशोधन किया जाएगा. कर्नाटक सरकार ने भी अपने विधान मंडल में महाराष्ट्र के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.
* संगठनों को पैसा
मुख्यमंत्री ने सीमा भाग के 800 से अधिक गांव प्रदेश में लाने की बात प्रस्ताव रखते हुए कही. उसी प्रकार उस क्षेत्र में काम करने वाली मराठी संस्था और संगठनों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की. वहां के विद्यार्थियों हेतु संस्थाओं में सीटें आरक्षित करने और सीमा विवाद में बलिदान देने वाले परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात कही.