अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना का वृक्षारोपण अभियान अभिमानास्पद

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज.मो. अभ्यंकर की संकल्पना से महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना व्दारा संपूर्ण राज्यभर में 1 करोड वृक्ष लगाए जाने का संकल्प लिया गया है. वह अभिमानास्पद है. ऐसा प्रतिपादन राज्य के शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया.
वे वृक्षारोपण पखवाडे के समापन कार्यक्रम में शासकीय विश्रामगृह में सोमवार को बोल रहे थे. राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री बच्चू कडू ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, शिक्षक उपसंचालक शिवलिंग पटवे, शिक्षणाधिकारी ई.झेड. खान, महाराष्ट्र शिक्षक सेना के रुपेश टाले उपस्थित थे. इस समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया.
उसी प्रकार 1 मई को आयोजित ऑनलाइ चित्रकला स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भी किया गया. इस अवसर पर रुपेश टाले, सुयोग निस्ताने, किरण तंवर, सुधाकर बोबडे, प्रविण वाटाणे, अमीत बेले, राजू वाठोड, राजू हलवे, आनंद महाजन, किशोर ठोसर, दीपक यावले, विजय धनाडे, तारा मिसालकर, वंदना अडिकने, विद्या बोंडे, प्रीत ठाकरे, माया पवार, श्वेता वाकोडे, वर्षा उइके, रंजना कडुस्कर, मेघा वाटाणे व शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button