एक ट्रिलियन डॉलर की होगी महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था
कैबिनेट की बैठक में लक्ष्यपूर्ति हेतु की गई चर्चा
* मंत्रिमंडल ने कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए
मुंबई /दि.17– राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर्स तक पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर भी चर्चा की गई. जिसके चलते कैबिनेट की यह बैठक महत्वपूर्ण साबित हुई. राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंचाने हेतु राज्य वित्त सलाहकार परिषद की रिपोर्ट की प्रस्तूत की गई. जिसमें लक्ष्यपूर्ति हेतु 341 विविध सिफारिशें की गई है.
इसके अलावा इस बैठक में मंगरुलपीर स्थित सत्तर सावंगी बैरेज को मान्यता दी गई है. जिससे 1345 हेक्टेअर क्षेत्र सिंचित होगा. साथ ही राज्य की ग्रामपंचायतों की इमारतों के कामों के लिए निधि बढाने का निर्णय लेने के साथ ही बालासाहब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्रामपंचायत योजना को भी समयावृद्धि देने का निर्णय लिया गया. वहीं अब शैक्षणिक संस्था समूह द्वारा विद्यापीठ स्थापित किया जा सकेगा. जिसे लेकर मार्गदर्शक तत्वों को आज की कैबिनेट बैठक में मान्यता दी गई है.