महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र का विश्व में तीसरा नंबर

100 वर्षो में सर्वाधिक गन्ना गलाई

पुणे/दि.5- शक्कर आयुक्त शेखर गायकवाड ने बताया कि, 100 वर्षो में सर्वाधिक गन्ना गलाई इस बार हुई है. जिससे महाराष्ट्र में 105 लाख मेट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ है. दुनिया में केवल ब्राझिल ही महाराष्ट्र से आगे है. यहां से 23 लाख टन चीनी का निर्यात होता है. गायकवाड गुरुवार को यहां पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि किसी का भी गन्ना गलाई बगैर नहीं रहेगा.
गायकवाड ने चीनी क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र में बनी चीनी को 38 रुपए किलो रेट मिल रहा है. जिससे 8700 करोड की आमदनी हुई है. उत्पादन की बात करे तो रुस, चीन और थाइलैंड भी चीनी के मामले में महाराष्ट्र से पीछे है.
* इथेनॉल का उत्पादन बढा
गायकवाड ने बताया कि, पिछले उस गलाई सीजन में 12 लाख टन इथेनॉल का उत्पादन किया गया था. इस बार यह प्रमाण 16 लाख तक बढा है. 226 करोड लीटर इथेनॉल का उत्पादन पिछली बार किया गया था. इस बार 244 करोड लीटर उत्पादन होगा. उसके अगले वर्ष यह आंकडा 300 करोड लीटर को पार कर जाएगा.
* बारामती मिल को जुर्माना
गायकवाड ने बताया कि, विधायक रोहित पवार के बारामती एग्रो सहकारी कारखाने को साढे चार लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. अभी 40 लाइसेंस लिए गए और बंद कारखाने, ऐसी परिस्थिति है. 5 नई चीनी मिलों के प्रस्ताव मिलने की जानकारी उन्होंने दी. एफआरपी की 96 प्रतिशत रकम का वितरण कर देने की जानकारी देते हुए गायकवाड ने बताया कि 33278 करोड रुपए दिए गए.

Related Articles

Back to top button