अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य के 338 बिल्डरों को महारेरा का झटका, प्रोजेक्ट के अकाउंट किए सील

मुंबई/दि.18 – जनवरी माह के दौरान महारेरा के पाास पंजीकृत रहने वाले 376 प्रकल्पों के लिए 20 अप्रैल तक संबंधित वेबसाइट पर यह दर्ज करना आवश्यक था कि, प्रकल्प में पहले 3 माह के दौरान कितने फ्लैट व दुकानों की विक्री हुई, इसमें कितने पैसे खर्च हुए और कितने पैसे आए. साथ ही इमारत के प्रारुप में क्या कोई बदलाव किया गया. इसकी पूर्ति नहीं करने वाले विकासकों को महारेरा द्बारा प्रकल्प का पंजीयन रद्द अथवा स्थगित करने के बारे में नोटीस जारी की थी और इस नोटीस पर कोई प्रतिसाद नहीं देने वाले 388 विकासकों के प्रकल्प का पंजीयन स्थगित करने का कठोर निर्णय महारेरा द्बारा दिया गया है. जिसके चलते इन प्रकल्पों के बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए है. ऐसे में अब उन्हें अपने प्रकल्पों की विज्ञापनबाजी तथा फ्लैट की विक्री करना संभव नहीं रहेगा. इसके साथ ही ऐसे प्रकल्पों में किसी भी तरह की खरीदी-विक्री व्यवहार अथवा साठा खत का पंजीयन नहीं करने का निर्देश भी महारेरा ने संबंधित उपनिबंधक को दिया है. जिसके चलते संबंधित 388 बिल्डरों सहित समूचे राज्य के भवन निर्माण व्यवसायियों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

* 388 प्रकल्पों का क्षेत्रनिहाय ब्यौरा
– मुंबई महानगर
ठाणे – 54
पालघर – 31
रायगड – 22
मुंबई उपनगर -17
मुंबई – 03
कुल – 127

– पश्चिम महाराष्ट्र
पुणे – 89
सातारा – 13
कोलहपुर – 07
सोलापुर – 05
अहमदनगर – 03
सांगली – 03
कुल -120

– उत्तर महाराष्ट्र
नाशिक – 53
जलगांव – 03
धुलिया – 01
कुल – 57

– विदर्भ
नागपुर – 41
वर्धा – 06
अमरावती- 04
वाशिम – 02
चंद्रपुर – 02
अकोला – 01
यवतमाल – 01
कुल- 57

– मराठवाडा
संभाजी नगर – 12
लातूर – 02
नांदेड – 01
बीड – 01
कुल -16

– कोंकण
सिंधुदुर्ग – 06
रत्नागिरी – 05
कुल – 11

Related Articles

Back to top button