* विदर्भ के 120 प्रोजेक्ट लपेटे में
नागपुर/ दि. 11– महाराष्ट्र स्थावर संपदा नियामक प्राधिकरण महारेरा ने गत माह व्यपगत अर्थात लैप्स प्रकल्पों को नोटिस जारी की थी. उसका उत्तर नहीं दिए जाने से महारेरा ने कडा एक्शन लेते हुए इन प्रोजेक्ट को स्थगित करने का आदेश जारी किया. इनमें अमरावती के 27 प्रकल्प रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि विदर्भ के कुल 120 प्रकल्प का समावेश है. नागपुर के 54 प्रकल्प कार्रवाई की लपेट में आए हैं.
उल्लेखनीय है कि महारेरा ने पिछले माह अमरावती जिले के 200 प्रोजेक्ट सहित प्रदेश के 10 हजार से अधिक आधे अधूरे प्रकल्पों को नोटिस जारी की थी. उनसे 30 दिनों में उत्तर देने कहा गया था. वह नोटिस का उत्तर नहीं दिए जाने से अब महारेरा ने कार्रवाई का हंटर उठाया है. प्रकल्पों को स्थगित करने के साथ उनके बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गये हैं.
महारेरा ने बताया कि 10773 प्रकल्पों को नोटिस दी गई थी. कई प्रकल्पोें के विकासकों ने नोटिस का तय समय में उत्तर दिया है. वहीं कुछ प्रकल्प की छाननी चल रही है. अमरावती के स्थगित 27 प्रकल्पों के अलावा अकोला के 8, बुलढाणा के 3, यवतमाल के 7, वर्धा के 7, गडचिरोली 1, भंडारा 2 और चंद्रपुर के 11 प्रकल्पों पर रोक लगाई गई है.