महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री जयंती मनाई
निबंध स्पर्धा के पुरस्कारों का किया गया वितरण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री की जयंती कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी पुतले पर माल्यार्पण कर टाउन हॉल में निबंध स्पर्धा पुरस्कार का वितरण समारोह हुआ. टाउन हाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, शहर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले ने क्रांति दिवस की महत्ता के बारे में समझाया. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की यादों को ताजा कर उत्साह निर्माण किया. इस समय वरिष्ठ नेता शंकर हिंगासपूरे, मुज्जफर मामू, मिलिंद चिमोटे, दिलीप येडतकर, आंनद भांबोरे, किशोर बोरकर, नितीन कदम, आशिफ तव्वकल के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया. पहला पुरस्कार चेतन चौधरी, को प्रदान किया गया. दूसरा पुरस्कार अनुरिता डोंगरे और तीसरा पुरस्कार अर्पिता मेश्राम को प्रदान किया गया. वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार चिन्मय तायडे, अरुण उके, प्रगति अवचार, नेहा कांबले, पूजा इंगोले को दिया गया. वहीं वैष्णवी राउत, निखिल दामले, प्राचल राउत, प्रिती भिलावेकर, आकांशा चुडे, माधवी करवाडे, श्यामल मानकर, अजय डोंगरे, ईश्वरी कोहले, गिता खेडकर, प्रगती अवचार, सागर कांबले, नेहा कांबले, सरिता देवरनकर, समीक्षा कुंभलवार, मोहिनी किटुकले, स्वाती अंबुलकर इन स्पर्धकों को प्रमाणपत्र व सम्मान चिन्ह दिया गया. संचालन संजय वाघ ने किया. आभार शहर जिला कांग्रेस कमिटी के मनोज भेले ने किया. कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमिटी, पार्षद, युवक कांगे्रस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति, जनजाति सेल, अल्पसंख्यांक सेल, सेवादल के पदाधिकारी मौजूद थे.